Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़कर रोमांचक जीत की हासिल

जहां एक तरफ दिवाली त्योहार की धूम है तो दूसरी तरफ भारत और पाक के T20 वर्ल्ड कप 2022 का हाई-वोल्टेज से भरा महामुकाबला में भारत की रोमांचक जीत से देश में खुशियों और जश्न का माहौल है। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया ये मैच काफी रोमांच भरा रहा। इस शानदार महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी की शुरूआत काफी खराब हुई है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी तेज बॉलिंग से पाक के कप्तान बाबर आजम और विकेटकिपेर मोहम्मद रिजवान काे पवेलियन भेज दिया।
भारतीय टीम को ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाक टीम के तीन-तीन विकेट झटके और पाकिस्तान 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। तो अब भारतीय टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य था और टीम मैदान पर बैटिंग के लिए उतरती है लेकिन एक के बाद एक भारत को लगातार 4 विकटों का झटका लगता है लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी खेलकर दिवाली के मौके पर जीत का झंडा गाढ़ दिया है।