
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही टी-20 सीरीज में भारत ने धमेकेदार शुरूआत की है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले मैच को लेकर बड़ा फेर बदल हो सकता है। अगले मुकाबले के लिए जानकार कयास लगा रहे हैं कि-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा। सबसे बड़ा सवाल है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उमरान मलिक (Umran Malik) और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या नहीं। टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद संभावना थी कि भारत कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाएगा। हालांकि, दूसरे टी20 के टीम संयोजन को देखें तो संकेत मिलते हैं कि टीम शून्य से शुरुआत करने को लेकर झिझक रही है।
सूर्यकुमार यादव के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन को छोड़ दें तो भारतीय टीम को रविवार को एक बार फिर 160 रन का स्कोर खड़ा करने में जूझना पड़ता जो ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप की याद दिलाता है जहां भारतीय टीम बड़े स्कोर खड़े करने में विफल हो रही थी। पावरप्ले में भारत का रवैया बड़ी चिंता का सबब है। दूसरे टी20 में शीर्ष क्रम में इशान किशन के साथ ऋषभ पंत को आजमाया गया लेकिन वांछित नतीजे नहीं मिले। पंत के स्तर को देखते हुए सीरीज के अंतिम मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
 









