IND Vs Eng LIVE: भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों की रखी चुनौती, हार्दिक पंड्या-विराट कोहली के अर्धशतक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने है। वही दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में जिस टीम को जीत मिलेगी वह 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा। वहीं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है।
#INDvsENG भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टी20 सेमीफाइनल-2 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।#ICCT20WorldCup2022 pic.twitter.com/fJ37koRi2A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022
हालांकि मैच से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। बता दें अनुभवी पेसर मार्क वुड चोट की वजह से सेमीफाइनल में नहीं खेल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने अंग्रेजों के सामने 169 रनों की रखी चुनौती। रत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए।
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी से उम्मीद
भारत ने सुपर 12 में 5 में से 4 मैच जीतकर आठ अंकों के साथ टेबल में टॉप करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है। वही टीम इंडिया को पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह से काफी उम्मीदें हैं। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। वही भारतीय टीम ने अंग्रेजों के सामने 169 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया है।