
क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली है। इसी प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया आईसीसी की ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई है। इसी के साथ ODI रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को भी मिला है। भारत ने पाकिस्तान को ICC रैंकिग में पीछे छोड़ दिया है। अब पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। भारत के पास 108 रेटिंग प्वाइंट हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 106 रेटिंग प्वाइंट हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर के लालबाजार इलाके में पुलिस बल पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद और 2 घायल
कैसे हुआ रैंकिंग में बदलाव?
इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से पहले भारत के पास 105 रेटिंग प्वाइंट थे। इसी के साथ भारत रैंकिग के मामलों में चौथे स्थान पर थी, लेकिन ओवल में हुए वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया था। जिससे भारत की रैंकिग में तीन अंकों का सुधार आया है। आपको बता दें कि अब भारत के पास 108 अंक हो चुके हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 126 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले और इंग्लैंड की टीम 122 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता
हाल ही में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत का परचम लहराकर भारत को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया था। आपको बता दें फिलहाल रैंकिंग में आए बदलाव के बाद भारत के पास पाकिस्तान से बढ़त और ज्यादा बड़ी करने सुनहरा मौका है। बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज में भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर भारत इन मैचों को जीतने में कामयाब हो जाता है, तो भारत ODI रैंकिग में काफी आगे निकल जाएगा।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में हालात बेकाबू होता देख रानिल विक्रमसिंघे को बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति