Hyundai Alcazar Facelift: अपने दमदार लुक के साथ 9 सितंबर को होगी लॉन्च

हुंडई अपनी कार का एक नया updated Modal लॉन्च करने जा रही है. ये Modal देखने में काफी अच्छा और दमदार है. हुंडई के इस Modal का मुक़ाबला Mahindra XUV700, kia Carens , जैसी गाड़ियों से होगा। आइए जानते इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।
दमदार फीचर्स
Hyundai Alcazar Facelift दो इंजन Option के साथ लॉन्च होगी एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगै जो 160bph की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस Modal में SUV के Dimension में कोई बदलाव नहीं किये जाएगे डीजल मॉडल के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और पेट्रोल मॉडल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
कीमत
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी. SUV का करेंट वर्जन 16.78 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये के बीच है, ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है।
ये भी पढे़ं- KIA करने जा रही है अपने 2 नए Modal लॉन्च , जानिए फीचर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप