उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 21 और 22 अगस्त को आसमानी आफत की संभावना

उत्तराखंड के मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त को पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ अलर्ट जारी किया है। इन पांच जिलों – देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को मौसम सामान्य रह सकता है, लेकिन 24 और 25 अगस्त को फिर से भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, भूस्खलन और बाढ़ की आशंका भी है।
उत्तराखंड के 5 जिले अलर्ट पर
उत्तराखंड लगातार बारिश से जूझ रहा है, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: बारिश के बाद टपकेश्वर मंदिर में हुआ भूस्खलन, मुख्य गेट के पास आया मलबा, प्रशासन ने कराया साफ