Haryana

Haryana: रस्सी से बंधा, गर्दन पर वार, इंद्री में खाली नहर में मिला शव, हत्या के बाद लावारिस हालत में छोड़ा था शव

Haryana: हरियाणा के इंद्री करनाल जिले के तुसंग के पास आवर्धन नहर में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। फिलहाल आवर्धन नहर में पानी नहीं है और वह सूखी है। घटना की जानकारी मिलते ही इंद्री थाना पुलिस और डीएसपी सुभाष चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना की जानकारी करनाल क्राइम ब्रांच की टीम को दी गई और क्राइम सीन टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के मुताबिक मृतक की जेब से दस्तावेज और नकदी भी मिली है। शव की पहचान मुखाला गांव निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई। ऋषिपाल पिछले दो दिनों से लबकरी गांव में एक निजी मकान में रह रहा था।

ऋषिपाल के गांव के निवासी एडवोकेट सोहन सिंह राणा ने बताया कि जब शव की फोटो उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर आई तो ग्राम सभा सुरक्षा ने गांव में सूचना दी और सूचना के आधार पर वह तुरंत यहां पर पहुंचे। हालांकि शव की पहचान ऋषिपाल के रूप में हुई। ऋषिपाल की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। ऋषिपाल दो दिनों से लबकरी गांव के किसी व्यक्ति के साथ रह रहा है और कल रात को भी घर पर उसकी बातचीत हुई थी, लेकिन आज ही उन्हें पता लगा कि उसकी हत्या करके उसके शव को यहां पर नहर में फेंक दिया गया है।

जांच चल रही है – पुलिस

ऋषिपाल के छोटे भाई बिशपाल ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि उनके भाई की हत्या कर शव आवर्धन नहर में फेंक दिया गया है। उसका भाई भी नया ट्रैक्टर लेकर आया था। जो अब भी वहीं खड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई को मार डाला और यहां फेंक दिया। इंद्री थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। शव को डिटेंशन सेंटर ले जाया गया। हत्या किसी धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी। हत्या का कारण निर्धारित करने के लिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Delhi: साल 2016 में गिरफ्तार ISIS आतंकी अदनान हसन दोषी करार

Related Articles

Back to top button