
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक जज के परिवार को धमकी मिलने की ख़बर सामने आई है। बता दें, परिवार को ये धमकी भार के किसी हिस्से से नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई है। दरअसल धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी की जमानत कराने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान के नंबर से जज के परिवार वाले को धमकीभरा कॉल आया है। यह धमकीभरा कॉल जज के बेटे को मिली है। फिलहाल इस घटना की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Haryana News: धोखाधड़ी केस में बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी संजीत
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार शहर के एक शख्स ने बताया है कि मई 2023 में 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक केस सामने आया था। इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स, अंबाला यूनिट कर रही है, जिसकी सूचना पर बिहार पुलिस ने मोतिहारी जिले के संजीत कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी को यहां लाए जाने के बाद 12 अक्टूबर, गुरुवार को आरोपी ने सेशन कोर्ट में बेल के लिए याचिका दायर की थी।
जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले धमकीभरा कॉल
मामले की शिकायत और पहली सुनवाई के बाद इस केस में जमानत याचिका पर 16 अक्टूबर, सोमवार को अगली सुनवाई हुई थी, लेकिन इससे पहले ही 13 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है और धोखाधड़ी के आरोपी संजीत कुमार की जमानत के लिए उसने दबाव बनाते हुए कहा कि समझदार बनकर कोर्ट में बयान बदल दो। अगर संजीत को बेल नहीं मिली तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें-Murder Case: महिला की चाकू गोदकर हत्या, मौसी बताकर मिलने आया था युवक