Haryanaक्राइम

Haryana: नूंह में 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, बेहोशी की हालत में नोचते रहे दरिंदे

Haryana: नूंह जिले के बिछौर थाना एरिया के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का कुछ लोगों द्वारा जबरन अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि 5 सितंबर की शाम उनकी बेटी के पास आरोपियों का फोन आया। जिन्होंने नाबालिग को बहला–फुसलाकर कर घर से दूर सुनसान जगह पर बुला लिया। जब उनकी बेटी वहां पहुंची तो रफीक पुत्र अय्यूब, साहिल पुत्र जमील, साबिर पुत्र मन्ना और आलम पुत्र रजाल ने नाबालिग को जबरन पकड़ लिया और अपने साथ लेकर आए स्कॉर्पियो गाड़ी में अगवा कर जंगल की तरफ ले गए।

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग

जंगल में ले जाने के बाद चारों आरोपियों ने नाबालिग के साथ बारी–बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पिता का आरोप है कि आरोपियों ने पूरी रात उनकी बेटी को अपने साथ रखा। दूसरे दिन सुबह जब उनकी बेटी बेहोश हो गई तो आरोपी उसे पुन्हाना–नगीना रोड़ पर सड़क किनारे छोड़ गए। इधर परिवार के लोग नाबालिग की तलाश में जुटे हुए थे। पीड़िता के पिता ने बताया कि दूसरे दिन सुबह उनकी बेटी पुन्हाना–नगीना रोड़ पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली।

विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

बेहोशी की अवस्था में घर लाकर बेटी का इलाज कराया गया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में परिवार को बताया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी पहले भी उनकी बेटी को फोन कर परेशान कर चुके हैं। उस दौरान बिरादरी के तौर पर समझौता कर मामले को निपटा दिया गया था। लेकिन आरोपी अपनी आदतों बाज नहीं आए। बिछौर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिछौर थाना में चार लोगों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Haryana: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पंजीकरण शुरू, जानें पुरी प्रक्रिया

Related Articles

Back to top button