Haridwar Jail Break Case : फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम, मददगार गिरफ्तार

Haridwar Jail Break Case

Haridwar Jail Break Case

Share

Haridwar Jail Break Case : हरिद्वार जिला कारागार से फरार हुए दो कैदी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि भागने में कैदियों की मदद करने वाले उनके मददगारों पर हरिद्वार पुलिस शिकंजा कस रही है। दोनों की मदद करने के मामले में सिडकुल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

बता दें जेल से फरार कैदियों को भागने के लिए मोटरसाइकिल और पैसे देकर मदद की गई थी।  इससे पहले पुलिस ने फरार पंकज के मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया था। हालांकि, एसआईटी फरार कैदियों की खोजबीन में जुटी हुई है। आईजी रेंज की ओर से दोनों फरार कैदियों पर 50-50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।

कुख्यात शूटर जेल से फरार

आपको बता दें दशहरा से एक दिन पहले हरिद्वार जेल कैंपस में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का आजीवन कारावास की सजा काट रहा शूटर पंकज और विचाराधीन कैदी रामकुमार दीवार फांदकर फरार हो गए थे। वहीं तीसरा आरोपी छोटू फरार नहीं हो पाया था।

बता दें रुड़की के चर्चित सफाई नायक बसंत चौधरी हत्याकांड में शूटर को पिछले साल उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जबकि दूसरा आरोपी रामकुमार फिरौती वसूलने के आरोप में जेल में बंद था। एसआईटी ने पिछले दिनों शूटर पंकज के मौसेरे भाई को उनकी मदद के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद नितिन कुमार पुत्र चंद्रकिरण और बॉबी पुत्र सुखपाल निवासीगण इस्माइलपुर, लक्सर का नाम मदद देने में सामने आया।

मदद करने वालों पर भी होगी कार्यवाई–एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

इस मामले को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले में अब तक तीन मददगार पकड़े जा चुके है। वहीं अन्य जो भी लोग फरार केदियों के सम्पर्क में आ रहे है या आए है उन्हें पुलिस ट्रैक कर रही है। पुलिस के पास अहम सुराग मौजूद है, जल्द ही अरेस्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी इनकी मदद करेगा उन पर भी सख्त कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : साउथ एक्टर किच्चा सुदीप की मां का निधन, शाम 5 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप