भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत, पहले ही मैच में सिंगापुर को हराया

Share

भारत ने सिंगापुर के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज किया, पहले ही मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया, Indian Women Hockey Team ने हांगझू एशियाई खेलों में अपनी शानदार शुरुआत की और युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी की हैट्रिक की मदद से 19वें Asian Games के पूल ए मैच में सिंगापुर को 13-0 से हरा दिया।

भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

 प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दो क्वार्टर में आठ गोल किए और हाफ टाइम के बाद पांच गोल किए, सिंगापुर के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसकी सिंगापुर के खिलाफ सबसे बड़ी जीत 10-0 से थी। मैच में अनुभवी सलीमा टेटे और वंदना कटारिया ने मिलकर भारत के लिए 11वां गोल किया और महिला हॉकी में सिंगापुर के खिलाफ भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर कर लिया।

टोक्यो ओलंपिक में चौथा स्थान

टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने तीन गोल किये जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे ।

दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने गोल दागे । सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी । भारत को अब 29 सितंबर को मलेशिया से खेलना है ।