Govinda ने शेयर किया सालों पुराना किस्सा, बोले- ‘एक अमीर फैन घर में…’

90 के दशक से ही मशहूर एक्टर Govinda के चाहने वालों की भरमार थी। कई महिला फैंस थीं जो उनसे शादी करना चाहती थीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया कि एक महिला फैन पहचान बदलकर उनके घर हाउस हेल्प का काम करती थी। एक दिन सुनीता को उस लड़की पर शक हुआ और वह पकड़ी गई। तब चला कि वो बेहद अमीर फैमिली से आती है।
ऐसे पता चला
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा, ‘एक दिन वो फोन पर बात कर रही थी, तभी मैंने उसका फोन छीन लिया। वो अपने पिता से बात कर रही थी तभी मुझे पता चला कि वो बेहद बडे़ परिवार से आती है और उसके पिता के पास 8 कारें है, लेकिन चूंकि वो गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थी, इसलिए वो उनके साथ रहना चाहती थी।’
एक साल छिपाई थी शादी
आपको बता दें कि सुनीता और गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी, लेकिन उन्होंने बेटी टीना के पहले जन्मदिन पर अपनी शादी का खुलासा किया था। सुनीता ने बताया- ‘हमने 1987 में शादी की थी। उस समय गोविंदा अपने करियर के पीक पर थे। उस समय ऐसा होता था कि जब हीरो की शादी हो जाती है, तब उनकी फैन फॉलोइंग भी कम हो जाती। तब मैंने उनसे कहा- बस एक साल के लिए जितनी फिल्में साइन कर सकते हैं कर लें। तब तक हम चुप रहेंगे। मैं कमरे में चुपचाप बैठी रहती थी। जब हमारी बेटी का जन्म हुआ, तो हमने उसके पहले जन्मदिन पर अपनी शादी का खुलासा किया।
गोविंदा एक बहुत अच्छे इंसान हैं- सुनीता
सुनीता ने कहा कि वो शुरुआत से जानती है कि गोविंदा बेहद अच्छे इंसान हैं। सुनीता ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने जीवन में प्यार मांगा और गोविंदा से उन्हें सब कुछ दिया है। सुनीता बताती हैं कि एक्टर उनसे अभी भी प्यार करते हैं, यही उनकी 36 साल की सफल शादी की राज है।
ये भी पढ़ें: Govinda के गाने पर महिला को ठुमकते देख लोगों ने छोड़ी अपनी ट्रेन, वीडियो हुआ वायरल