Bihar

Gopalganj: शुल्क लेने के बावजूद भी नहीं किया रजिस्ट्रेशन, बच्चों ने DDC की गाड़ी को घेरा

Gopalganj:  गोपालगंज जिले के उचकागांव प्रखंड के रघुवा गांव स्थित स्वामी प्रकाशानंद उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज गोपालगंज जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्र नारेबाजी करते हुए जिले के उप विकास आयुक्त की सरकारी गाड़ी को भी अपने घेरे में ले लिया। इसके बाद हंगामा की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस के साथ जिला मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस बच्चों को समझाते बुझाते नजर आई।

Gopalganj: नहीं जारी हुआ डमी एडमिट

बता दें कि स्वामी प्रकाशानंद उच्च विद्यालय के तकरीबन 500 बच्चे ऐसे हैं जिनके कक्षा 10वीं के रजिस्ट्रेशन का पैसा लेने बावजूद भी विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल माझी के द्वारा इन सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भराया गया है। जिसके चलते इन बच्चों का अभी तक डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। जिससे नाराज बच्चें समाहरणालय पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए देखे गए।

Gopalganj: डीडीसी भी आए घेरे में

जिला समाहरणालय पर पहुंचकर बच्चों ने डीडीसी के गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। वहीं गोपालगंज एसडीएम डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित करने और उनके ऊपर प्राथमिक दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन प्रक्रिया में जुड़ गया है।

(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, गोपालगंज, बिहार)

ये भी पढ़ें- Privacy: 5 साल बाद खुली घर की खिड़की, कोर्ट के हस्तक्षेप से हुआ संभव

Related Articles

Back to top button