Gold-Silver Price Today: अचानक इतने गिर गए सोने-चांदी के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट

Gold-Silver Price Today: आज एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है। आज भी सोना 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपये सस्ता होकर 50,803 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी 607 रुपये सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम हुई।
अचानक इतने गिर गए सोने-चांदी के दाम
आपको बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी की जाती हैं। ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50600 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना आज 46536 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव में मिल रहा है। 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत आज 38102 रुपये हो गई है। उधर, 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो यह आज 29720 रुपये में बिक रहा है।
फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट
999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज घटकर 54402 रुपये पर आ गई है। अब बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो MCX पर दोपहर तक सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 50,553 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि MCX पर दोपहर चांदी 328 रुपये टूटकर 54,803 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,724.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।