Ghazipur News : पुलिस से मुठभेड़ में शराब तस्करी कांड का मुख्य आरोपी हुआ ढेर…

Ghazipur News
Ghazipur News : गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर इलाके में यूपी एसटीएफ और पुलिस की शराब तस्कर से मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू जो फुलवारी शरीफ पटना बिहार का रहने वाला था और 1 लाख रूपए का इनामियां बताया जा रहा है।
आरपीएफ के सिपाहियों की हत्या
जाहिद पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसके बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 19/20 अगस्त की रात दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पटना के लिए चलने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो सिपाही जावेद और प्रमोद पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुछमन रेलवे स्टेशन के आसपास शराब तस्करों ने चेन पुलिंग करके शराब तस्करी का प्रयास किया था। जिसका जावेद और प्रमोद ने विरोध किया था और इसके बाद शराब तस्करों ने जावेद और प्रमोद को ट्रेन से बाहर फेंक दिया। जिस कारण से उनकी मौत हो गई। अगले दिन रेलवे ट्रैक के किनारे दो बॉडी मिली तो काफी देर बाद यह पता चला कि यह दोनों आरपीएफ के सिपाही हैं।
हत्या का मुकदमा दर्ज
गहमर थाने में इन दोनों आरपीएफ के सिपाहियों की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और यूपी एसटीएफ की टीम ने पहले चार लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा था। वहीं उसके बाद गहमर पुलिस के हाथों दो आरोपी हाफ एनकाउंटर में घायल हुए थे जिसमें एक 50,000 का इनामियां रवि जो पटना का रहने वाला था घायल हुआ था।
पुलिस और यूपी एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी की शराब तस्करी कांड का मुख्य अभियुक्त जाहिद उर्फ सोनू दिलदारनगर गहमर रेल लाइन के किनारे शराब तस्करी के लिए खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने जब घेराबंदी किया उसने पुलिस पर गोली चलाई और इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो कांस्टेबल को भी गोली लग गई उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। घायल सोनू उर्फ जाहिद की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई।
पुलिस ने इसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जाहिद की मौत हो चुकी थी। इस मामले में अब तक कुल 6 लोग पहले ही जेल जा चुके हैं और आज यह सातवां व्यक्ति था।
यह भी पढ़ें : Mahoba News : उधारी पर ब्याज न देने पर दोस्तों ने पीटकर किया बेहाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप