Fukrey 3 Ott Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी ‘फुकरे 3,इस प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम

Share

Fukrey 3 Ott Release: कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्मों में से एक ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त ‘फुकरे 3’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा स्टारर यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों के क्लैश के बावजूद फिल्म ऑडियंस को एंटरटेन करने में सक्सेसफुल रही।

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लगभग दो महीने के अंदर अब ‘फुकरे 3’ ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को सिनेमा हॉल में नहीं देखा है, तो अब आप इसे अपने घर पर बैठे कर आराम से देख सकते हैं।

Fukrey 3 Ott Release: कौन-से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘फुकरे 3’

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘फुकरे 3’ को फैंस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘शरारत, अराजकता, अप्रत्याशित मोड़ और हंसी- फुकरे यहां हैं। ‘फुकरे 3’ प्राइम वीडियो पर देखें ।

Fukrey 3 Ott Release: बॉक्स ऑफिस पर कितना किया कलेक्शन

सिनेमाघरों में इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फुकरे 3’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दुनियाभर में यह 127.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में सफल रही। ‘फुकरे 3’ में पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह लीड रोल में नजर आए हैं।

क्या है ‘फुकरे 3’ की कहानी

‘फुकरे 3’ में दिखाया गया है कि चूचा यानी वरुण शर्मा के सपने देखने की पावर का फुकरे गैंग इस्तेमाल करते हुए पैसे कमाती है। वहीं, भोली पंजाबन यानी ऋचा अब पॉलिटिक्स में आ चुकी है। प्रचार करने और भीड़ इकट्ठा करने के लिए वह फुकरे गैंग की मदद लेती है। इसके बाद हनी, चूचा को भोली पंजाबन के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहता है और यही से कहानी में ट्विस्ट आता है।

ये भी पढ़ें-Big Boss 17: ओरहान की वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए क्यों पड़ सकते हैं बाकी खिलाड़ियों पर भारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *