पंजाब में इस तारीख से फ्री बिजली मिलना शुरू, मान सरकार का ऐलान

Share

पंजाब की भगवंत मान सरकार को आज एक महीना पूरा हो गया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा दिया। 1 जुलाई से राज्य के सभी घरों में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। पंजाब सरकार ने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर ऐलान किया कि एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराई जाएगी।

बता दें कि हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बैठक में ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ के के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी, इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी। इस मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी खबर दूंगा।