Bihar

पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, JDU समर्थकों पर हमले का आरोप

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को गोली मारने का मामला सामने आया है। आरसीपी सिंह के ममेरे भाई के पोते प्रगति कुमार उर्फ पिंटू को रविवार की देर शाम बदमाशों ने उसके घर के पास ही पीठ में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पीएससीएच रेफर कर दिया। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की है।

सिलाव के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि पिंटू व उसके परिचित ग्रामीण सल्लन महतो के बीच गत चार दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, परंतु किसी पक्ष ने कोई सूचना नहीं दी थी। विवाद का कारण पता किया जा रहा है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

आरसीपी सिंह का नीतीश सरकार पर निशाना

घटना के बाद खुद आरसीपी सिंह ने बयान जारी कर नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ‘जिस पर गोली चलाई गई वह मेरा करीबी रिश्तेदार है। वह मुझसे मिलने आता रहता है आज भी वह मुझसे मिलने आया था। लेकिन मिलने के बाद उसे मारने की कोशिश की गई। उसे गोली मारी गई और उससे कहा गया कि उसे मेरा साथ छोड़ देना चाहिए नहीं तो उसे मार दिया जाएगा। वह(पीड़ित) एक ऐसे व्यक्ति का नाम ले रहा है जो जद(यू) से है। नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है इसलिए वे (जद(यू)) मेरे रिश्तेदारों पर हमला कर रही है।’

Related Articles

Back to top button