मयंती लैंगर के पाकिस्तान को लेकर सवाल करने पर आग बबूला हूए पूर्व क्रिकेटर वसीम अक्रम

इस बार का Asia Cup कई मायनों में खास था आपको बता दें कि इस बार के फाइनल मुकाबले में पाक और श्रीलंका के कांटेदार मुकाबले में श्रीलंका ने पाक को परास्त कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम हाल में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में अपनी बेबाक कमेंट्री को लेकर सुर्खियों में आ गई। यहां तक कि मैच से पहले और बाद के शो में भी वह अपने मन की बात कहने से कभी नहीं कतराते थे।
मशहूर टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उनका सामना एक बार फिर से अकरम जैसे दिग्गजों से हुआ। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल के बाद मयंती एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है वसीम अकरम का सटीक जवाब।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो में मयंती ने एशिया कप 2022 में श्रीलंका की वापसी के बारे में बहुत ही सरल सवाल किया, लेकिन वसीम अकरम ने उन्हें क्लीयर जवाब दे दिया।
मयंती ने कहा, ”वसीम, आपके दिमाग में क्या चल रहा है मैं समझ सकती हूं। जिस टीम को सभी ने एशिया कप से बाहर कर दिया था, उसे राइट ऑफ कर दिया गया था, उसका कप लेने का सपना था..”
जानिए क्या दिया अकरम ने जबाव
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 13, 2022
अकरम ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ”’मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा है। श्रीलंका चैंपियन बनने के हकदार हैं क्योंकि वे आज जिस तरह से खेले, जिस तरह से वे पाकिस्तान के खिलाफ खेले। पाकिस्तान के साथ समस्या थी।”