
Flag hoisting by CM Nitish : पटना में 15 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं संयुक्त टुकड़ी की सलामी ली।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा श्री सुनील कुमार सहित अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

गांधी मैदान में भी किया झंडोत्तोलन
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर भी परेड की सलामी ली और झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी बताईं. वहीं इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार दानापुर के लखनी बीघा स्थित महादलित टोला में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और जनता को संबोधित भी किया.
यह भी पढ़ें : गांधी मैदान पर CM नीतीश ने ली परेड की सलामी, किया झंडोत्तोलन, बताईं सरकार की उपलब्धियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप