Punjabराज्य

मैराथन लीजेंड फौजा सिंह को अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Fauja Singh : दुनिया के सबसे बुजुर्ग धावक फौजा सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए, रविवार को उनके पैतृक गांव ब्यास में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सहित राज्य की बड़ी राजनीतिक हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची, साथ ही बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, स्थानीय निवासी और फौजा सिंह के प्रशंसक भी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

114 साल की उम्र में निधन

ओलंपिक खेलों में भारत का गौरव बढ़ाने वाले फौजा सिंह का बीते सोमवार उनके पैेतृक गांव, ब्यास में निधन हो गया था. पुलिस के अनुसार सड़क पार करते समय वह गाड़ी की चपेट में आ गए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचाया जहां उनकी मृत्यु हो गई.

कई रिकार्ड किए अपने नाम

अपने करियर में फौजा सिंह ने कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने 100 साल की उम्र में टोरंटो मैराथन पूरी कर दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक बनने का इतिहास रचा। 90 और 100+ आयु वर्ग में उन्होंने 5,000 मीटर से लेकर फुल मैराथन तक कई दौड़ों में विश्व रिकॉर्ड कायम किए। 101 साल की उम्र में उन्होंने हांगकांग मैराथन में अपनी अंतिम रेस पूरी की।

राज्य उन्हें सदैव याद रखेगा – CM भगवंत मान

अंतिम संस्कार में पहंचे मुख्यमंत्री भगवंत ने फौजा सिंह की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “फौजा सिंह पंजाब ही नहीं, पूरे देश की शान थे। उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया कि उम्र कभी भी लक्ष्य पाने में बाधा नहीं बनती। राज्य उन्हें सदैव याद रखेगा।” अंतिम संस्कार में आसपास के जिलों के लोग भी पहंचे, युवाओं ने कंधा लगाकर फौजा सिंह को अंतिम विदाई दी.

यह भी पढ़ें : क्या फिर मिलेंगे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे? अंबादास दानवे ने शिवसेना को लेकर दिया बड़ा बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button