Facebook और Messenger पर ऑटोमैटिक End-To-End इन्क्रिप्शन फीचर शुरू

End To End Encryption
Share

सोशल मीडिया कंपनी (Social Media Company Meta) मेटा ने कहा है कि उसने अपने फेसबुक (Facebook) और मेसेंजर (Messenger) प्लेटफॉर्म पर निजी संदेशों (Personal Messages) के आदान-प्रदान के लिए ऑटोमैटिक एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन (End To End Encryption) सुविधा शुरू कर दी है.

इसका मतलब ये हुआ कि ऐसे संदेश केवल भेजने वाले और उन्हें रिसीव करने वाले ही देख-पढ़ सकते हैं. हालांकि अगर कोई यूजर इस संदेश (Message) को रिपोर्ट करता है तो इसे कोई तीसरा भी देख सकता है.

मेटा का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स के लिए ऑनलाइन प्राइवेसी (Online Privacy) और उनकी सुरक्षा (Security) बढ़ेगी. लेकिन सरकारें और क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इस इन्क्रिप्शन तकनीक का विरोध किया है.

उनका कहना है कि ये टेक्नोलॉजी बच्चों को ऑनलाइन यौन उत्पीड़न से बचाने की उनकी क्षमता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगी.

मेटा ने कहा है कि इस इन्क्रिप्शन फीचर को पूरी तरह से शुरू करने में कुछ महीने लगेंगे. उसकी योजना है कि इस्टाग्राम प्लेटफॉर्म (Instagram) पर आने वाले समय में ये नया फीचर भी दिया जाएगा.