FIFA world Cup को लेकर जानकारों ने दिया बड़ा बयान कहा- भारतीय खिलाड़ियों में हुनर की है कमी

Share

फीफा वर्ल्ड कप का पूरा दुनियां  में खुमार चढ़ता जा रहा है। आपको बता दें इसकी शुरूआत20 नवंबर को होगी। इसके साथ ही वर्ल्ड कप का अंत 18 दिसंबर को होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर लोगों की ब्राजील पसंदीदा टीम बनी हुई है, जबकि बहुत से लोग फ्रांस और लियोनल मैसी के नेतृत्व वाले अर्जेंटीना के बीच विभाजित हैं।

जानकारी के मुताबिक भारतीय फुटबॉल के अधिकारी शायद इस सच को छुपाने का पुरजोर विरोध कर रहा है । जो लोग भारतीय फुटबॉल की दुर्दशा के आलोचक हैं, वह भी इस बात से सहमत हैं कि देश में खेल का स्तर विश्व मानकों से बहुत पीछे है. हमारे खिलाड़ियों में न तो उस तरह का हुनर है और न ही स्पॉट के मेगा इवेंट में मुकाबला करने की फिटनेस।