Sunny Leone ने बताई अपने नाम के पीछे की स्टोरी, बोलीं – मेरी मां करती थी नफरत…

Sunny Leone के नाम के पीछे की स्टोरी
Sunny Leone Stage Name: सनी लियोनी को बिग बॉस में स्पॉट किया गया था। यहीं से उन्हें अपनी फिल्म भी मिली थी। हाल ही में सनी ने अपने नाम के पीछे की स्टोरी शेयर की है। जो काफी इंटरेस्टिंग है।
सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। हाल ही में सनी ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा। सनी का फर्स्ट नेम सनी उनके भाई संदीप सिंह का निक नेम है। और उनके लास्ट नेम लियोनी के पीछे की कहानी कुछ अलग है। बता दें कि सनी का जन्म कनाडा में एक इंडियन सिख फैमिली में हुआ था। कुछ साल पहले ही वो भारत आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनका ये नाम पड़ा।
क्या है सनी लियोनी के नाम के पीछे की कहानी
सनी ने कहा, ‘मैं यूएस में थी और एक मैग्जीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी। और उन्होंने कहा कि आप अपना नाम क्या रखना चाहती हैं? उस वक्त मैं कुछ और सोच ही नहीं पाई थी। मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी। मैंने एचआर डिपार्टमेंट, अकाउंट्स और एजेंट के लिए भी काम किया। मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी। और मैं उस जगह इंटरव्यू दे रही थी और मुझे पता था कि मुझे जल्द ही काम पर वापस जाना होगा। क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी। तो मैंने उन्हें कह दिया कि फर्स्ट नेम आप सनी ले लें और लास्ट नेम आप खुद चूज कर सकते हैं।‘
सनी की मां को थी नफरत
उन्होंने आगे कहा, ‘सनी मेरे भाई का निक नेम है। उनका नाम संदीप सिंह है हम उन्हें सनी बुलाते हैं। मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि मैंने अपना नाम सनी रखा। उन्होंने कहा, ‘सभी नामों में से ये तुमने चुना है?’ मैंने कहा हां, यही मेरे दिमाग में आया था। फिर मैग्जीन ने लास्ट नेम चुना और मैंने इसे वैसे ही रखा।’
ये भी पढ़ें: कभी ट्विंकल खन्ना के प्यार में दीवाने थे शाहिद कपूर, स्विमिंग पूल से लेकर, होटल के कमरे तक किया था पीछा