Bigg Boss 17 Promo: ईशा-समर्थ की हुई जोरदार लड़ाई, ब्रेकअप तक पहुंची बात

Share

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस के नए प्रोमो में ईशा और समर्थ की लड़ाई दिखाई गई। छोटी-सी बात पर शुरू हुई लड़ाई ब्रेकअप तक जा पहुंची। ऐसे में समर्थ रोने लगे। वहीं अभिषेक, समर्थ के साथ खड़े दिखाई दिए। एक तरफ प्यार दूसरी तरप टकरार…’बिग बॉस’ के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है।

प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे अपने पति नील भट्ट और विकी जैन के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि करवाचौथ के अवसर पर नील और विकी ने अपनी-अपनी पत्नियों की मांग में सिंदूर भरा और फिर मंगलसूत्र पहनाया। वहीं अंकिता और ऐश्वर्या ने पूजा-पाठ करने के बाद अपना व्रत खोला।इधर नील और विकी अपनी पत्नियों पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। उधर ईशा और समर्थ के बीच जोरदार लड़ाई होती है। दोनों के बीच मतभेद इतना बढ़ जाता है कि बात ब्रेकअप तक जा पहुंचती है।

Bigg Boss 17 Promo: ईशा ने दी धमकी

छोटी-सी बात की वजह से ईशा मालवीय और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के बीच बहसबाजी शुरू हो जाती है। ईशा, समर्थ को शांत कराने की कोशिश करती है। लेकिन, समर्थ का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह ईशा के हाथ में रखा सामान फेंक देते हैं। इसके बाद, ईशा और समर्थ के बीच काफी सारी बातें होती हैं। जब बातों से कोई हल नहीं निकलता है। तब ईशा उन्हें धमकी देती हैं कि अगर उन्होंने ये सबकुछ खत्म नहीं किया तो वो ये रिश्ता खत्म कर देंगी।

Bigg Boss 17 Promo: समर्थ के साथ दिखे अभिषेक

ईशा की बात सुनने के बाद समर्थ फूट-फूटकर रोने लगते हैं। हालांकि, ईशा बाद में उनसे माफी मांगती हैं। वहीं समर्थ उनसे वक्त मांगते हैं। इस बीच अभिषेक, समर्थ के साथ खड़े नजर आते हैं। वे समर्थ को सांत्वना देते और पूछते हैं, ‘भाई! इस बंदी में आखिर ऐसा क्या है, जो सब उससे प्यार कर बैठते हैं।

ये भी पढें –Jio Cinema के बाद Disney+Hotstar ने की क्रिकेट मैचों की स्ट्रीमिंग फ्री, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *