Naagin 7: ‘नागिन 7’ में ‘शिवनागिन’ बनी हैं गुम है किसी के प्यार में फेम सई? एक्ट्रेस ने रुमर्स पर दिया जवाब

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी सई?

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी सई?

Share

‘नागिन 7’ का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। प्रोमो जारी होते ही रुमर्स हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस के तौर पर गुम है किसी के प्यार में कि आयशा सिंह नजर आ सकती हैं। वहीं इन रुमर्स के बीच एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।

नागिन शो टीवी का सबसे फेमस सीरियल रहा है। इस शो के सारे सीजन काफी हिट रहे हैं। वहीं अब ‘नागिन 7’ भी जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। हाल ही मे शो का प्रोमो जारी हुआ है जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने शो को अलविदा कहते हुए नई नागिन को लेकर हिंट दिया था। इसी के बाद कयास लगने शुरु हो गए थे कि ‘नागिन 7’ में अगली शिव नागिन बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी होंगी या गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह। वहीं इन रुमर्स पर अब आयशा सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और लोगों को सच बताया है।

क्या नागिन 7 में लीड रोल प्ले करेंगी सई

ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं कि आयशा सिंह नागिन 7 में लीड रोल में नजर आएंगी। लेकिन ये सच नहीं है। ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार किया है कि वह नागिन के अगले सीजन में लीड रोल करेंगी। आयशा ने कहा, “नहीं, मुझसे शो के लिए कॉन्टेक्ट नहीं किया गया है। नागिन एक बेहतरीन फ्रेंजाइजी है, लेकिन फिलहाल मैं इसका हिस्सा नहीं हूं।“ बता दें कि हाल ही में नागिन 6 खत्म हुआ है। सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल निभाया था।

पेरेंट्स के साथ वक्त बिता रही हैं आयशा सिंह

बता दें कि आयशा सिंह ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीड रोल प्ले किया था। शो में अब लीप आ गया है और आयशा ने शो को अलविदा कह दिया है। फिलहाल आयशा अपने पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता आगरा से आए हैं और मैं उनके साथ समय बिता रही हूं। मेरे पास कुछ ऑफर्स हैं और मैं ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि आगे क्या करना है। जल्द ही, मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करूंगी।”

सई का किरदार निभाकर खुश हैं आयशा

आयशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने गुम है किसी के प्यार में एक्टिंग को एजॉय किया। उन्होंने कहा था, इससे पहले मैंने कुछ छोटे या सपोर्टिंग रोल किए थे लेकिन गुम है किसी के प्यार में ने मुझे एक बड़ा मौका दिया। सई का किरदार निभाना एक बड़ी चुनौती थी और हमने एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की। मुझे खुशी है कि मैं सई का किरदार निभा सकी।

ये भी पढ़े: शादी के 38 साल बाद भी पत्नी को सीक्रेट डेट पर ले जाते हैं मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने किया खुलासा