Do Patti teaser Out, Dilwale के बाद एक बार फिर से साथ नज़र आएगी Kajol और Kriti की जोड़ी

Do Patti Teaser: गुरुवार को Netflix पर स्ट्रीम होने वाली मूवी Do Patti का टीज़र आउट हो गया जिसमें काजोल, कृति और टेलीविज़न एक्टर शहीर शेख अहम भूमिका में नज़र आये।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और काजोल 8 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ दिखेंगी। जल्द ही उनकी फिल्म दो पत्ती नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म के जरिये कृति सेनन प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करने जा रही हैं।
Do Patti Movie Teaser
इस टीज़र में काजोल एक cop के रूप में नज़र आयी हैं तो वहीं कृति पहली बार किसी इंटेंस किरदार में नज़र आयी हैं। पूरे टीज़र में कृति एक इंटेंस रोल में नज़र आयी हैं तो वहीं काजोल भी पहली बार cop का रोल प्ले कर रही हैं। इस टीज़र के ज़रिये इतना समझ आया है क़ी कृति एक सस्पेक्ट हैं और काजोल इस केस की तहकीकात कर रहीं हैं।
Do Patti Teaser: Kriti और Kajol एक नए अवतार में
इस फिल्म में कृति और काजोल का एक नया रूप देखने को मिलेगा जिसे देखने के लिए फैंस बहुत एक्ससिटेड हैं। यह फिल्म एक drama-thriller फिल्म है जिसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है और इस फिल्म क़ी प्रोड्यूसर कृति सेनन हैं। यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस Blue Butterflies films द्वारा निर्मित है।
Do Patti Teaser: लोगों को पसंद आई Kriti, Kajol और Saheer की जोड़ी
जहाँ एक तरफ इस फिल्म में कृति काजोल के साथ चोर पुलिस का खेल खेल रहीं हैं तो वहीं दूसरी और उन्हें शहीर के साथ रोमांस करते हुए भी देखा गया है लोगों को इन तीनों क़ी जोड़ी बहुत पसंद आ रही है।
Do Patti Teaser: Do Patti release
टीज़र के बाद से ही लोग बहुत एक्ससिटेड हैं इस ड्रामा थ्रिलर को देखने के लिये , हालाँकि अभी तक इस मूवी क़ी रिलीज़ डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है , लेकिन टीज़र के बाद से ही लोग इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्ससिटेड हैं और यह मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: Kapil Sharma and Sunil Grover REUNITE: सभी को गुदगुदाने फिर से एक साथ नजर आंएगे कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर