Advertisement

Bigg Boss 17 : मुनव्वर का खेल खराब कर देगा वोटिंग का ये नियम? फैन्स परेशान

Share
Advertisement

Bigg Boss 17 के फिनाले वीक में विनर के लिए वोटिंग लाइन्स खुल चुकी हैं। वोट्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की गाइडलाइन्स वायरल हो रही हैं। शो में फाइनलिस्ट्स के लिए दर्शक वोट्स करते हैं। टॉप 2 के लिए अलग से लाइव वोटिंग होती है। Bigg Boss से जुड़े अपडेट्स देने वाले कई प्लैटफॉर्म पर बताया जा रहा है कि फिनाले के लिए भारतीय नागरिक ही वोट कर सकेंगे। अब कई लोग इस बात पर खुशी मना रहे हैं कि मुनव्वर को बाहर का वोट नहीं मिल पाएगा तो इससे आंकड़े बदल कसकते हैं। 

Advertisement

मुनव्वर को नहीं मिल पाएगा भारत के बाहर का वोट

मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया ट्रेंड्स में छाए हुए हैं। शायद ही कोई पोल हो जिसमें उनको विनर न बताया गया हो। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है जिसके दम पर वह लॉकअप जीत चुके हैं। पहले कुछ पोल्स में यह बात सामने आ चुकी है कि मुनव्वर को भारत के बाहर से भी सपोर्ट मिल रहा है। अब रिपोर्ट्स हैं कि वोटिंग के नियम सख्त कर दिए गए हैं। टॉप 2 के लिए भारत के नागरिकों के वोट्स ही वैलिड होंगे। 

सामने आया ये नियम

Bigg Boss तक के ट्वीट के मुताबिक, वोट भारतीय नागरिकों के ही मान्य होंगे जिनका मोबाइल नंबर वैलिड हो। ट्रेंड्स और बिग बॉस मीटर के लिए जो लोग यूएस से बॉट्स यूज कर रहे थे, फिनाले में ये वोट मान्य नहीं होंगे। एक यूजर अपनी आईडी से सिर्फ एक वोट दे पाएगा। वोटिंग लाइन्स संडे को दोपहर 12 बजे तक मान्य हैं। 

टॉप 2 के लिए होगी लाइव वोटिंग

इस पोस्ट पर एक यूजर ने पूछा है, क्या टॉप 2 के लिए अलग से वोटिंग होगी या इसी से डिसाइड होगा? इस पर जवाब है, अलग से लाइव वोटिंग्स लेकिन ये वोट्स भी जुड़ेगा जैसे ओटीटी में हुआ था। यह खबर फैलने के बाद अभिषेक और अंकिता को सपोर्ट करने वाले कई फैन पेज खुशी मना रहे हैं। मुनव्वर को बाहर से सपोर्ट करने वाले कई लोग लिख रहे हैं कि वे वोट्स कैसे देंगे। 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Ram Mandir: रामलला के दर्शन का बदला समय, VVIPs से की गई कुछ दिन इंतजार करने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें