खेल

ENG VS PAK: पाकिस्तान ने बनाया दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकार्ड, जानें

पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार  भी ये  टीम अपनी हार  के वजह से  ही चर्चा का विषय में बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस  बार फिर से  पाकिस्तान  का हाल बेहाल हुआ है। इंगेलैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा ऐसा साफ किया कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है, बड़ी बात ये है कि इसी शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकार्ड  भी बना  लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी  हार के साथ ये चौथी टेस्ट सीरीज है जो कि पाकिस्तान अपने घर में हारी है। ये सीरीज पाकिस्तान 3-0 से हारी है। अगर इससे पहले की बात करें तो इससे  पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया  ने बुरी तरह  से  हराया था।

Related Articles

Back to top button