बिज़नेस

एलन मस्क ने कंपनी के लोगों को दिया एक और झटका, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे लोगों को किया आउट

एलन मस्क ने जबसे ट्विटर की कमान अपने हाथ में ली है तबसे रोज कुछ ना कुछ नए बदलाव और झटके लोगों को मिल रहें हैं। पहले तो मस्क ने कंपनी के हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया और अब ट्विटर Twitter Lay off का 50 प्रतिशत वर्क फोर्स घटाने के बाद एलन मस्क ने 4400 – 5500 कॉन्ट्रैक्ट पर रखे लोगों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैक्ट चेकिंग टीम से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती कर रहे हैं।

ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया मंच नफरत फैलाने वाली चीजों पर नियंत्रण और नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री के खिलाफ नियमों के प्रवर्तन के लिए काफी हद उन ‘ठेकेदारों’ पर पर निर्भर हैं जिनको उन्होंने आउटसोर्स किया हुआ है। ट्विटर ने अब इस तरह की सामग्री की निगरानी करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इससे पहले चार नवंबर को ट्विटर द्वारा अपने स्थायी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर उनको बाहर करने की सूचना दी गई थी।

अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के साथ पिछले एक साल से अधिक से काम कर रही ठेकेदार मेलिसा इन्गेल उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। मेलिसा ने कहा कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में ‘स्थिति’ खराब होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button