
Dunki: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी का पहला गाना ‘लुट पुट गया बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। गाने को लिखा है स्वानंद किरकिरे ने और आवाज दी है अरिजीत सिंह ने प्रीतम से संगीत से सजे इस गाने को कोरियोग्राफ किया है गणेश आचार्य ने तीन मिनट का यह म्यूजिक वीडियो मेकर्स ने टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
Dunki: फिर दिखा शाहरुख का रोमांटिक अंदाज
बॉलीवुड के बादशाह का रोमांटिक अंदाज फिर एक बार इस गाने के जरिए दर्शकों को देखने मिला है। ‘लुट पुट गया’ सॉन्ग में शाहरुख और तापसी एक दूसरे से रोमांस करते नजर आ रहे हैं। तापसी किंग खान को हाथ पकड़कर कहीं ले जा रही हैं। वहीं शाहरुख भी उनकी इस अदा पर लुट पुट गए हैं।
Dunki: बहुत आसान हैं गाने पर SRK के डांस स्टेप
गणेश आचार्य ने गाने को इतनी खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया है कि इसके डांस स्टेप बेहद आसान हैं। छोटा बच्चा भी इस गाने के मूव्स बड़ी आसानी से कर सकता है और शाहरुख खान ने उन्हीं मूव्स को और ज्यादा यूनिक बनाने की पूरी कोशिश की है।
गाने में मिली ‘डंकी’ की कहानी की झलक
माना फैंस को अभी फिल्म ‘डंकी’ के ट्रेलर के लिए इंतजार करना होगा। लेकिन इस गाने के जरिए उन्हें फिल्म की कहानी की थोड़ी और झलक मिलती है। गाने में शाहरुख खान तापसी को कुश्ती सिखाते और अखाड़े में ट्रेनिंग देते नजर आए हैं।
वीजा पर अटकी है शाहरुख-तापसी की कहानी
शाहरुख खान और तापसी पन्नू की लव स्टोरी इस फिल्म में वीजा पर अटकी हुई है। यह हम नहीं बल्कि फिल्म में दिखाया गया एक सीन कह रहा है। दोनों गुरुद्वारे में खड़े हैं और शाहरुख तापसी को निहार रहे हैं, तब वह कहती हैं कि “ताड़ना बंद करो जी, वीजा लग जाए फिर ताड़ लेना।
ये भी पढ़ें- PM Modi बच्चों के साथ मस्ती करते आए नज़र, सिक्का माथे पर चिपका दिखाया जादू