भारी बारिश के कारण, रामपुर में करीब 35 कमरों का होटल देखते ही देखते हुआ धराशायी

Share

देश में इस वक्त बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त नज़र आ रहा है। बता दें कि इसी बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में मंगलवार सुबह तक केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 21 सड़कें बाधित है। वहीं गुप्तकाशी में केदारनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर न्यालसू रामपुर के पास एक 3 मंजिला, 32 कमरों का मकान भरभरा कर जमीदोज हो गया।

केदारघाटी के न्यालसू रामपुर में राजपाल सिंह रावत का 35 साल पुराना न्यूज केदार टूरिस्ट लॉज एवं होटल देखते ही देखते जमीजोंद हो गया। इसके लिए होटल स्वामी ने एनएच को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इस घटना के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। घाटी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भू धंसाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। रामपुर न्यालसू में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा यह होटल समूचा टूट गया है। यात्रा मार्ग पर भीड़ न होने के कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई है। हालांकि इस घटना में होटल मालिक राजपाल सिंह का बड़ा भारी नुकसान हुआ है।

रिपोर्टर- नरेश भट्ट रुद्रप्रयाग

ये भी पढ़ें: आयोजित 50 वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट विवादों में, कॉलेज के बाहर खिलाड़ियों ने किया हंगामा