Jharkhand: नशे में धुत्त कार चालक ने मैथन में कई लोगों को मारी टक्कर, मचा हड़कंप

झारखंड के मैथन से सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। दरअसल, मैशन से कुमारधुबी की ओर आ रही हुंडई इयोन कार संख्या जेएच 10 बिक्यु 9516 तीन-चार लोगों को टक्कर मारकर भाग रही थी। तभी मैथन मोड़ स्थित रुकसाना मेडिकल के समीप स्थानीय लोगों ने कार को पकड़ लिया। लोगों को कार रोकता देख कार में सवार एक युवक एवं युवती मौका देख भाग खड़े हुए। वहीं कार चला रहा चालक अविनाश कुमार चौधरी जो कि धनबाद के भूली का रहने वाला है लोगो को हत्थे चढ़ गया। चालक काफी नशे में था। जिसकी सूचना कुमारधुबी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक एवं कार को जब्त कर थाने ले गई। घायल कुमारधुबी चौक समीप निवासी चंचल यादव एवं सूरज यादव ने बताया कि वे दोनों अपने बाइक यामाहा क्रक्स जेएच 09 ए 5964 से मैथन की ओर जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों के पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है। बताया जाता है कि इससे पुर्व भी मैथन मेन गेट के समीप कार कुछ लोगों को मार कर भाग रहा था।
(निरसा झारखंड से पंकज विद्रोही की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Jharkhand: बस हाईवा की टक्कर में दर्जनों यात्री हुए घायल, मचा हड़कंप