पालीगंज में डबल मर्डर, सड़क किनारे मिले शव

घटना के बाद घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस।
Double Murder in Paliganj: पटना के पालीगंज से हत्या की एक वारदात सामने आई है। यहां एक पुरुष और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव सुबह को पालीगंज के खिरीमोड़ थाने के मदारीपुर में मिला है। फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि दोनों के बीच अवैध संबंधों की बात कही जा रही है। फिलहाल घटना में जांच जारी है।
Double Murder in Paliganj: कारतूस के खाली खोखे बरामद
मृतकों का नाम राजेंद्र यादव और श्रद्दा देवी बताया गया है। बताया गया कि दोनों ही शादीशुदा थे। राजेंद्र की दो शादियां हो चुकी थीं। उसकी दोनों पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं श्रदधा देवी भी शादीशुदा थीं। घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के तीन खाली खोखे बरामद किए हैं।
Double Murder in Paliganj: सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
दोनों की हत्याकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल हत्यारोपी का पता नहीं लग पाया है। शवों की सूचना पर डीएसपी पालीगंज प्रीतम कुमार और खीरीमोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: राय बनी तो उठाएंगे राज्य सरकार के खिलाफ आवाज- रामा सिंह