टिहरी में जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, कहा- ‘अधिकारी रहे सतर्क’

बारिश और बाढ़ ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर आ गई है। इसी बीच टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को देर सायं तक खारास्रोत मुनिकीरेती, गुमानीवाला ढालवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर नुकसान का जायजा लिया गया।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के टिहरी समेत अन्य जिले में भी अलर्ट देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश, गर्जन के साथ छींटे और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी एक्टिव मोड पर है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के चलते जिले में विशेष तौर से सावधानियां बरतने के लिए आईआरएस प्रणाली के नामित अधिकारियों, सभी नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए डीएम मयूर दीक्षित की ओर से आदेश जारी किए हैं।
आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारीगणों को व्यक्तिगत रूप से बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाये।
विद्यालयों सावधानी, सुरक्षा बरती जाये। असामान्य मौसम, भारी वर्षों की चेतावनियों के दौरान उच्च क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाये। इस दौरान प्रमुख नदियां/सहायक नदियों एवं मौसमी नालों का जलस्तर का निरन्तर अवलोकन किया जाता रहे, खतरे के निकट पर पहुंचने से पहले नदी तट के समीपस्थ लोगों का जन सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों मे जाने हेतु अवगत कराया जाय मुनिकीरेती खारास्रोत में देर रात पानी बढ़ने के कारण लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करवाया गया। डीएम ने खाराश्रोत क्षेत्र में 01 से 12 तक के सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में 2-3 दिन बंद रखने के निर्देश।
रिपोर्ट-जगत
ये भी पढ़ें: कालाढूंगी: नदी पार समय बह गए दो युवक, एक की मौत