धर्म

Char Dham Yatra 2022: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल्स

चारधाम की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में मई के पहले सप्ताह से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) हिमालयन चार धाम यात्रा-2022 (Char Dham Yatra) के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कराए जाएंगे।

IRCTC का ये चार धाम यात्रा का पैकेज 11 रात और 12 दिन का है। जिसमें यात्रियों को इस पैकेज में बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम ‘Char Dham Yatra Ex Nagpur’ है। इसकी शुरुआत 14 मई 2022 से होने जा रही है।

कब से शुरू होगी यात्रा

इस पैकेज के लिए यात्रा 14 मई 2022 नागपुर से शुरू होगी। यात्रियों को 14 मई को नागपुर से फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री ले जाया जाएगा।

चार धाम यात्रा में IRCTC पैकेज में अहम बातें

  • पूरा पैकेज 11 रात और 12 दिन का है।
  • यह पैकेज यात्रा 14 मई 2022 को शुरू होकर 25 मई 2022 को खत्म हो जाएगी।
  • यह यात्रा दिल्ली और नागपुर से शुरू होगी।
  • सबसे पहले नागपुर से दिल्ली यात्री फ्लाइट से आएंगे। इसके बाद भक्तगण दिल्ली से हरिद्वार और फिर आगे की यात्रा पूरी करेंगे।
  • पूरी यात्रा के दौरान बस और गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
  • नास्ता और खाने की सुविधा मिलेगी।जगह-जगह पर होटल में ठहरने की मिलेगी व्यवस्था।

चार धाम यात्रा का शुल्क

  • अकेले यात्रा करने वाले 77,600 रुपये देने होंगे।
  • दो लोगों के लिए प्रति व्यक्त 61,400 रुपये देना होगा।
  • तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 58,900 रुपये देने होंगे।

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2022 कब से शुरू होगी, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल

Related Articles

Back to top button