CM आतिशी का ऐलान, सड़कों का निरीक्षण करेगी AAP सरकार, अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य

Delhi News

CM आतिशी

Share

Delhi News : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों की बदहाली पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने दिल्ली की CM  आतिशी के साथ कुछ दिन पूर्व सड़कों का निरीक्षण भी किया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की सीएम को एक पत्र भी सौंपा था. इसमें कहा गया था कि युद्धस्तर पर दिल्ली की सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाना है. अब सीएम आतिशी ने इस मुद्दे पर बड़ा ऐलान किया है.

सोमवार सुबह छह बजे से किया जाएगा निरीक्षण

उन्होंने कहा है कि सोमवार सुबह छह बजे से दिल्ली की सीएम स्वयं और मंत्री दिल्ली की सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके लिए मंत्रियों को अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. सभी मंत्री एक सप्ताह में PWD की 1400 किलोमीटर की सड़क पर निरीक्षण करेंगे. इसके बाद PWD को अक्टूबर तक इन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है. सीएम आतिशी ने ऐलान किया कि अक्टूबर तक दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा. इस संबंध में सीएम आतिशी ने कैबिनेट की एक बैठक भी बुलाई.

मंत्रियों के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन अरविंद केजरीवाल जी के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों का निरीक्षण किया गया. पता लगा कि दिल्ली की सड़कों की हालत खराब है. सीएम आतिशी ने कहा, हमने आज दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों की बैठक की.

सीएम जाएंगी साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली

सीएम ने कहा कि मैं खुद साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली जाऊंगी. हम सड़कों पर उतरेंगे और हालात पर नजर रखेंगे. पार्टी ने दीपावली तक दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है.

  • सीएम आतिशी- साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली जाएंगी
  • सौरभ भारद्वाज- ईस्ट दिल्ली जाएंगे
  • गोपाल राय- नोर्थ ईस्ट दिल्ली जाएंगे
  • कैलाश गहलोत- वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली जाएंगे
  • मुकेश अहलावत- नोर्थ और नोर्थ वेस्ट दिल्ली जाएंगे
  • इमारन हुसैन- सेंट्रल और नई दिल्ली जाएंगे

यह भी पढ़ें : UP : बलिया पुलिस स्टेशन पर दो युवक गिरफ्तार, तमंचे और भारी संख्या में कारतूस बरामद, बिहार में होनी थी सप्लाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप