
Delhi: माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए स्कूल भेजते हैं और यह उम्मीद रखते हैं कि बच्चों के ज्ञान का मानक अच्छा हो। वहीं, स्कूल में स्टूडेंट्स को नैतिकता के मूल्यों का पाठ पढ़ाया जाता है। सभी छात्र किताबी ज्ञान के अलावा और भी बहुत कुछ सीखते हैं, जोकि उनके आचरण में दिखने लगता है। बच्चा कितना सीख रहा है और कितनी प्रगति कर रहा है। यही जानने के लिए हर महीने स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया जाता है। इसमें छात्र और छात्राओं के अभिभावकों के बीच इसी बात पर चर्चा होती है। ऐसी ही पीटीएम का आयोजन राजधानी दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार के स्कूलों में किया जा रहा है।
Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन
केजरीवाल सरकार और एमसीडी के स्कूलों में आज यानी शुक्रवार (13 अक्टूबर) को पीटीएम का आयोजन किया गया। इसके अलावा कल यानी शनिवार (14 अक्टूबर) को पीटीएम होगी। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अभिभावकों से पीटीएम में आने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मेगा पीटीएम में अपने बच्चों के भविष्य के बारे में बात करके उसे बेहतर कर सकते हैं।
Delhi: सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बच्चों की कामयाबी में उनके अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज दिल्ली सरकार और MCD के सभी स्कूलों में अभिभावकों का ही दिन है। आज और कल दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी स्कूलों में Mega-PTM हो रही है।
Delhi: सीएम केजरीवाल ने अभिभावकों से की अपील
सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि सभी अभिभावकों से मेरी गुज़ारिश है कि हमेशा की तरह आज भी आप अपने बच्चों के साथ उनके स्कूल में आएं, बच्चों की प्रगति पर टीचर्स से बात करें और भविष्य के लिए कैसे और बेहतर कर सकते हैं उस पर खुलकर चर्चा करें। हमने मिलकर यहाँ तक का सफ़र तय किया है, आगे भी ऐसे ही मिलकर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi: ’20 करोड़ सीधे अडानी की जेब में..’, AAP ने लगाया आरोप