Dehrdun: चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग

Share

उत्तराखंड में अप्रैल माह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। शासन के निर्देश पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण यूकाडा ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हेली सेवा संचालन की टेंडर प्रक्रिया की शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि प्रदेश में हर साल चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा संचालित होती हैं। केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं केदारघाटी के फाटा सिरसी और गुप्तकाशी में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड से जाती है। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है, कि चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।

विशेषकर हेली सेवाओं टेंडरिंग प्रक्रिया को को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा पिछली बार लगातार श्रद्धालुओं से शिकायत मिल रही थी, कि हेली सेवा संचालन करने वाली कंपनियां मनमाने तरीके से कार्य कर रही हैं, जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। भविष्य में हेली सेवा में मनमानी करने वाले कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट: अंशुमन मिश्रा

ये भी पढ़ें:Dehradun: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की मुलाकात