Dehradun: पेपर लीक मामले में मचे बवाल पर सीएम ने दिया बड़ा बयान

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक पर बवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए युवाओं को भड़काकर अपने हित साध रहे हैं। सीएम ने इशारों में विपक्ष पर भी निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि पेपर लीक के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है लेकिन फिर भी विपक्ष उनकी मंशा पर सवाल उठाया रहा है।
भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर राज्य में बवाल मचा है। सरकार युवाओं का आक्रोश शांत करने की कोशिश कर रही है। पेपर लीक के आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में नकल और पेपर लीक पर अंकुश के लिए देश के सबसे सख्त अध्यादेश को मंजूरी भी दे दी है। सरकार जो भी कदम उठा रही हो लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा।
इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक पर मचे हंगामे के पीछे राजनीतिक कारण बताए हैं। सीएम ने कहा है कि कुछ लोग अपने सियासी स्वार्थ पूरे करने के लिए युवाओं को भड़का रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार का पेपर लीक या भर्ती परीक्षाओं में धांधली से कोई संबंध नहीं है। भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने राजनीतिक हित साधने के लिए युवाओं को भड़काने में लगे हैं।
भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को कैंसर बताते हुए सीएम ने कहा कि इस बार इस बीमारी का पूरा इलाज किया जाएगा। सीएम ने कहा कि विरोधी जो भी बयानबाजी कर रहे हों लेकिन उनकी सरकार युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी। भर्ती परीक्षाओं में बार बार पेपर लीक से सरकार के सामने साफ सुथरी परीक्षाएं कराने और आक्रोशित युवाओं को शांत करने की बड़ी चुनौती है।ऐसे में सीएम धामी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए युवाओं से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भर्ती परीक्षा में धांधली करने वालों की खैर नहीं – सीएम धामी