WTC फाइनल से अश्विन को ड्रॉप करने का फैसला, क्या बढ़ाएगा टीम की मुश्किलें

Share

टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से आर. अश्विन को ड्रॉप कर दिया है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंडियन प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार से है –

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

आर. अश्विन का टेस्ट मैचों का प्रदर्शन

अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 400 का आंकड़ा पार कर जाती है, तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी। चौथी पारी में सिर्फ एक स्पिनर के साथ भारतीय गेंदबाजी उतनी असरकारक नजर नहीं आएगी।

भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट चटकाने वाले आर. अश्विन को बाहर नहीं किया जाना चाहिए था। साल के सबसे बड़े टेस्ट मैच में उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए था। कप्तान रोहित शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि अश्विन को टीम से बाहर करना मुश्किल होता है क्योंकि उन्होंने बीते सालों में लगातार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। पर हमने परिस्थितियों के हिसाब से यह निर्णय लिया है।

अब पढ़िए डे वन का सूरत-ए-हाल:

आर. अश्विन के बगैर उतरी टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 327/3 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 156 गेंद पर 146 रन और स्टीव स्मिथ 227 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। 

चौथे ओवर की चौथी आउटसाइड ऑफ लेंथ बॉल पर उस्मान खारवा को बगैर खाता खोले विकेटकीपर के हाथों कैच करवाकर मोहम्मद सिराज ने हिंदुस्तानी फैंस को खुश कर दिया। स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन हो गया। शार्दुल ठाकुर के 22वें ओवर की चौथी लेग स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर डेविड वॉर्नर भी विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। वॉर्नर ने 8 चौकों की मदद से 43 रन बनाए और कंगारू टीम का स्कोर 71 पर 2 विकेट हो गया।

अश्विन के अनुभव की कमी टीम इंडिया को बहुत खली

मोहम्मद शमी ने लंच के ठीक बाद 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लैबुशेन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। स्कोर 76 पर 3 हो गया और भारतीय टीम मुकाबले में वापस आती नजर आई। लगा कि अब तो विकेटों का पतझड़ होगा। पर यहां से आर अश्विन के अनुभव की कमी टीम इंडिया को बहुत खली।

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के बाहर अपना पहला शतक ठोक दिया। स्टीव स्मिथ और हेड के सामने कोई भी भारतीय गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। हालात तो ऐसे हो गए कि पहले दिन के चौथे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 4.62 के रन रेट से बगैर विकेट खोए 157 रन कूट दिए। डे वन पर किसी भी भारतीय गेंदबाज की इकोनॉमी 3 से नीचे की नहीं रही।

अन्य खबरें