Bihar : शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, अस्पताल में बवाल

Death and Hungama in Bihar

Death and Hungama in Bihar

Share

Death and Hungama in Bihar :  मोतिहारी के ढाका में शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान चार लोग  उसमें फंस गए. हादसे में  दम घुटने से चारों लोगों की मौत हो गई। मामले में उचित इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए लोग उग्र हो गए. उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दी और एक एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस स्थिति पर काबू करने का प्रयास कर रही है.

बता दें कि आज मोतिहारी के ढाका में बड़ा हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की जान चली गई. बताया गया कि शौचालय की टंकी का सेट्रिंग खोलने के दौरान चार लोग इसमें फंस गए. इससे चारों बेहोश हो गए. चारों को बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं लोगों का आरोप है कि डॉक्टर्स की मौजूदगी न होने के कारण चारों को उचित चिकित्सा नहीं मिल पाई.अगर सही से इलाज मिलता तो उनकी जान बच सकती थी. इसी के चलते भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. दो एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की. एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया. लोगों का गुस्सा देख चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी भाग खड़े हुए. घटना ढाका के लहन ढाका मोहल्ले की बताई जा रही है. बताया गया कि महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंट्रिग खोलने के दौरान यह हादसा हुआ है।

बताया गया कि अस्पताल के अलावा ,एएनएम कॉलेज और होस्टल के साथ ही प्रभारी उपाधीक्षक के निजी नर्सिंगहोम में जमकर तोड़फोड़ की गई है। अस्पताल में खड़ी दो एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की. जबकि एक एम्बुलेन्स में आग लगा दी। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के फर्नीचर को सड़क पर रखकर दिया गया । ढाका में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है पर भीड़ अभी अपने उग्र रूप में है।

रिपोर्टः प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार

यह भी पढ़ें : Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने डीड राइटर, स्टांप वेंडर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप