Curry Leaves Benefits: खाएं करी पत्ता, पाएं स्किन की परेशानियों से छुटकारा

Curry Leaves Benefits: खाएं करी पत्ता, पाएं स्किन की परेशानियों से छुटकारा

Share

Curry Leaves Benefits: आजकल करी पत्ता हर भारतीय किचन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. पहले करी पत्ते केवल दक्षिण भारत में ही किया जाता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल भारत के हर कोने में किया जाता है. खाने में करी पत्ते के इस्तेमाल से न सिर्फ स्वाद बढ़ता है बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक रोजाना अपने खाने में कम से कम 6 से 7 करी पत्ते का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप इसका सेवन सब्जी में डालकर नहीं कर सकते हैं तो आप इसे पानी में उबालकर भी पी सकते हैं. आइए जानते हैं कि करी पत्ते का सेवन करने से हेल्थ को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

पाचन में सुधार

एक्सपर्ट का मानना है कि जिन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्या होती है, वे करी पत्ता का सेवन कर सकता है. इसका सेवन करने से पाचन तंत्र ठीक प्रकार से काम करता है. साथ ही गैस, पेट की सूजन और अपच को कम करने में भी सहायता मिलती है.

इम्यूनिटी होगी मजबूत

करी पत्ते में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे कई गुण मौजूद होते हैं. जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करके बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. इसके अलावा, यह संक्रमण से भी बचाने में सहायता करते हैं. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार साबित होते हैं.

कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मददगार

करी पत्ते में भरपूर मात्रा में फायबर पाया जाता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने का काम करता है. साथ ही यह दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को भी कम करने का काम करता है. करी पत्ते में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसके कारण ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानियां नहीं होती है.

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद

करी पत्ते में विटामिन ए, बी, सी और ई पाया जाता है. जिसके कारण यह हमारा खून साफ करने में सहायता करता है. इससे चेहरे पर निखार आता है और बाल भी हेल्दी बनते हैं. अगर आप एक्ने, पिंपल्स और दाग-धब्बों आदि स्किन से जुड़ी परेशानियों से परेशान हैं तो आप नियमित रूप से करी पत्ते का सेवन कर सकते हैं.  

Disclaimer- यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. हिन्दी ख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें- Thyroid: थायराइड के सूजन से हैं परेशान? तो, डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, कुछ ही दिन में दिखने लगेगा असर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें