
आज Football के शौकीन लोगों के लिए खास दिन है। जानकारी के हिसाब से आज घाना और पुर्तगाल में कांटेदार मुकाबला होने के आसार हैं। इससे भी ज्यादा बड़ी बात ये है कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर 2 मैच का बैन लग गया है। इतना ही नहीं उनपर 50 हजार यूरो यानी भारतीय रूपया के मुताबिक 43 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें कि रोनाल्डो को ये सजा मैच के दौरान एक फैन से बदसलूकी करने के कारण दी गई है।
दरअसल यह पूरी घटना एफए कप टूर्नामेंट से जुड़ी है। मैनचेस्टर यूनाइटेड और एवरटन के बीच एक अहम मुकाबला गोडिसन पार्क में खेला गया। टूर्नामेंट में आग बढ़ने के लिए मैनचेस्टर के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी के बाबजूर यूनाइटेड यह मुकाबला 0-1 से हार गया। इस हार से क्रिस्टियानो इस कदर परेशान हो गए उन्होंने एक बच्चे के हाथ से मोबाइल छीनकर उसे जमीन पर दे मारा जिससे वह टूट गया। हालांकि इस घटना के बाद महान फुटबॉलर ने माफी भी मांगी है लेकिन इन सबके बीच इस पूरी घटना का वीडियो हर जगह धुंए की तरह वायरल हो गया। पीड़ित की मां ने दावा किया कि स्टार फुटबॉलर की इस हरकत की वजह से उसके बच्चे के हाथ में चोट भी लगी। बताया जाता है कि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने रोनाल्डो को चेतावनी भी दी।