Bihar : आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा-चाची को चाकू से गोदा, दोनों की मौत

Crime in Motihari
Crime in Motihari : बिहार में आपसी विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने चाचा-चाची की हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस चाकू को खोजने में लगी है.
मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव में पवन साह द्वारा पति-पत्नी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव में गाली गलौज कर रहे एक आरोपी को मना करने पर उसने पति-पत्नी को चाकू से गोद-गोद कर घायल कर दिया गया. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों के नाम बतहु साह(70) और उनकी पत्नी मानती देवी (65) बताए गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पवन साह को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। पवन साह ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। पवन शाह रिश्ते में मृतकों का भतीजा लगता है. अभी हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चाकू को भी खोज लिया जाएगा.
रिपोर्ट : प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार
यह भी पढ़ें : CM मान के स्पष्ट निर्देश, लोगों को मिले शुद्ध पेयजल, अधिकारी सुनिश्चित करें उपलब्धता : अनुराग वर्मा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप