
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने हाल ही में शादी की है। वहीं, इस शादी के बाद हारिस रऊफ ने शुक्रवार को रावलपिंडी में रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी शामिल हुए।
वहीं इस शादी के बाद हारिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वह क्रिकेट ग्राउंड पर फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही एक फोटो में कपल के हाथ नजर आ रहे हैं, जो किसी रस्म का लग रहा है. गौरतलब है कि स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी, लेकिन रिसेप्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब जब हारिस रऊफ अपनी पत्नी को घर ले आए हैं तो उन्होंने फिर से धूमधाम से एक बड़ा आयोजन किया है।