खेल

Cricket: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

गुजरात टाइटन्स (GT) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 100 विकेट पूरे कर लिए।

भारतीय पेसर ने 94वें मुकाबलों में मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया, शमी का औसत 29.19 है और आईपीएल में उनका इकॉनमी 8.52 का रहा है. शमी इस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 19वें भारतीय गेंदबाज बने।

बता दें कि टाइटन्स के साथ शमी का यह दूसरा सीजन है. उन्हें 2022 की मेगा नीलामी में 6.25 करोड़ रूपये में साइन किया गया था। और अपने शुरुआती सीज़न में ही उन्होंने 20 विकेट चटकाए. वह पंजाब किंग्स के लिए भी खेले हैं और 2019 सीज़न में टीम के प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी रहे. शमी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार किया जाता है।

ये भी पढ़े – नेपोटिज्म पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘आसान शुरुआत मिली थी लेकिन…’

Related Articles

Back to top button