थम नहीं रहा राजद विधायक के खिलाफ आक्रोश

Controversial Statement

Controversial Statement

Share

Controversial Statement: राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की मां दुर्गा को लेकर विवादित टिप्पणी पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। कोई उनका पोस्टर जला रहा है तो कोई पुतला। इस क्रम में किन्नर समाज ने भी उनके बयान की आलोचना की है।

Controversial Statement: ‘वह भी मां के पेट से ही जन्में हैं’

रोहतास जिले के डेहरी में भी किन्नर समाज के लोगों ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के हिंदू देवी देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। किन्नर दिव्या सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक ने माँ दुर्गा के बारे में अभद्र टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। उनको यह सोचना चाहिए कि वह भी अपनी माँ की कोख से ही जन्मे हैं। किन्नर समाज इसका घोर विरोध करता है।

Controversial Statement: सनातन संस्कृति चेतना परिषद ने फूंका पुतला

रोहतास के डिहरी-ऑन-सोन में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च डेहरी के अंबेडकर चौक से मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक पर पहुंचा। यहां प्रदर्शनकरियों ने विधायक फतेह बहादुर सिंह का पुतला दहन किया एवं विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सनातन संस्कृति चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष रवि शंकर पांडे एवं उपाध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि इंडी गठबंधन ही सनातन विरोधी है। राजद विधायक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।

Controversial Statement: भाजयुमो ने जलाया पोस्टर

पटना में राजद विधायक द्वारा अभद्र टिप्पणी करने मामले को लेकर लोगो में आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। राजद विधायक द्वारा दिए विवादित बयान को लेकर पटना के कदमकुआं इलाके में भाजपा युवा कार्यकर्त्ताओं ने मां दुर्गा की आरती कर राजद विधायक के पोस्टर को जलाया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

ये भी पढ़ें: स्टांप वेंडर्स की दुकान में छापेमारी से हड़कंप