Uttar Pradeshवायरल

‘अरे…! यह तो जिंदा है.. तो फिर वो कौन थी, जिसे हमने दफनाया?’

Confusing Case : यूपी के जौनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी 20 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई. युवती के बारे में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. इसके कुछ दिनों बाद परिजनों को पुलिस ने एक लाश की शिनाख्त के लिए बुलाया. परिजनों ने भी उस लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की और उसे गांव में ही दफना दिया.

पुलिस ने बाद में युवती को जिंदा किया बरामद

मामले में रोचक मोड़ तब आया जब पुलिस ने कुछ महीनों बाद उस युवती को दूसरे जिले से जिंदा बरामद कर लिया जिसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. युवती के अनुसार वो प्रेम प्रसंग के चलते घर से चली गई थी. घरवाले उसके प्रेम को स्वीकार नहीं करते इसलिए वह उन्हें बिना बताए अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.

परिजन भी हैरान

इसके बाद परिजनों को बुलाया गया. परिजनों ने भी युवती की पहचान कर ली. अब परिजन भी हैरान हैं कि उन्होंने किसे दफना दिया. वहीं पुलिस ने भी यह केस रीओपन कर दिया है.

नदी में मिली लाश की अपनी बेटी के रूप में की थी शिनाख्त

बता दें कि जौनपुर के मुस्तफाबाद इलाके में जमदहां और झांसेपुर गांव के बीच बहने वाली बेसव नदी में चार जुलाई को एक युवती की लाश मिली. मुस्तफाबाद में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले एक परिवार को उस लाश की शिनाख्त के लिए बुलाया गया. परिजनों ने भी उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने भी शव को गांव में ही दफना दिया.

प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई थी युवती

इसके बाद पुलिस को अचानक प्रयागराज में वह युवती मिल गई जिसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस युवती को थाने ले आई. युवती ने बताया कि वो अपने परिवार को बिना बताए अपने बॉयफ्रैंड के संग रह रही है. वो घर से भाग गई थी. युवती की पहचान भी हो गई. वहीं परिवार वाले भी हैरान ने कि उन्होंने अपनी बेटी समझ कर किसी युवती की लाश को दफना दिया.

पुलिस शव के मामले में दोबारा कर रही जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लाश मिली तो आत्महत्या का केस मानकर उस वह केस बंद कर दिया गया था. अब युवती मिल गई है. वहीं बेसव नदी में जो लाश मिली उसकी दोबारा नए सिरे से जांच की जाएगी. मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें :  ‘50 हजार रुपये दिए, शनिदेव नहीं बोले… गुस्से में तोड़ा उनका वाहन गरुड़… पूछा… बताओ घर कैसे जाओगे?’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button