ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और कोच में हुई आपसी तनातनी, जानें

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई जहां पूर्व कोच और वर्तमान कप्तान में नोक झोक देखने को मिल रही है। बयान पर वार पलटवार शुरू हो गया है। पिछले दिनों ने कोच ने सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा था। जो कि अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। उसी बात का जवाब देते हुए कप्तान ने बड़ी बात कही है।
कमिंस ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है और उनके इस तरह के बयान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कमिंस ने कहा ,‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है। इसी कड़ी में उहोंने ये भी कहा कि.मैं निजी संवाद को कभी सार्वजनिक नहीं करता.। कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’
लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध में आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। लैंगर ने बाद में अपना बयान वापिस लेते हुए कहा था कि खिलाड़ी उनके छोटे भाई जैसे है।